नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Picturescave.com पर. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Hidden Camera को कैसे detect करें और कैसे पता लगा है कि हम जहां पर हैं वहां पर छुपे हुए Camera है.

Guide To Detect Hidden camera In Hotel Rooms HINDI
How To Detect Hidden Camera

What is Hidden Camera

Hidden Camera एक Spy Camera होती है जो वीडियो और फोटो उठाने के लिए यूज किया जाता है लोगों के बिना जाने हुए. यह एक तरह की स्पाई कैमरा होती है जो छुपाया जाता है किसी मिरर के पीछे या ऐसी जगह जहां पर है कि व्यक्ति उसको ढूंढ ना पाए. वैसे तो हम spy camera इस्तेमाल अपने घर के निगरानी में या कहीं पर security purpose लिए यूज करते हैं. वैसे तो कोई लोग ऐसे भी होते हैं जो इसे ग़ैरक़ानूनी भी इस्तेमाल करते हैं.

एक स्पाई कैमरा wired or wireless होते हैं, रिकॉर्ड किया गया वीडियो और फोटो टीवी या मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में देखा जाता है. यह छुपे हुए कैमरा में आवाज को रिकॉर्डिंग करने वाली क्षमता भी होती है और इसमें डाटा स्टोरेज जैसे SD card or Pendrive भी लगता है जो इस सब को रिकॉर्ड करके अपने स्टोरेज में सेव करके रखता है.

How To Detect Hidden Camera

How To Detect Hidden Camera

आपके लिए भी यह परेशानी का बात हो सकता है कि कहीं आप भी किसी अवस्था में Hidden Camera के सामने आपकी फोटो या वीडियो रिकॉर्ड हो जाए और आपको बाद में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़े.

तो चलिए जानते हैं कैसे हम इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं और कुछ ट्रिक आजमा कर हम पता कर सकते हैं कि हमारी कमरे में spy camera है कि नहीं.

1.) दरवाजे के डोर पर हैंडल पर हो सकता है Camera
जब भी आप कहीं चेंजिंग रूम या होटल रूम में जाते हैं पहले दरवाजा चेक कर ले कि कहीं दरवाजे में लगा हुआ हैंडल या दरवाजे के किसी कोने में एक कैमरा तो नहीं छुपा हुआ है.

2.)Check Ceiling fan
आप बहुत सारे खबरें सुने होंगे कि होटल रूम में सीलिंग फैन में कैमरा मिला है. तो जब भी आप कभी किसी होटल में जाए या कहीं पर रूम बुक करें पहले चेक कर लें कि कहीं वहां पर कैमरा तो नहीं छुपाया गया है Ceiling fan में.
Guide To Detect Hidden Camera Hindi
Image Download From Google

3.) Mirror के पीछे है कैमरा
जब भी आप कोई चेंजिंग रूम या होटल के बाथरूम में जाते हैं तो पहले आप चेक कर ले मिरर में कैमरा तो नहीं लगा है. जब भी आप कोई चेंजिंग रूम में जाए या होटल के बाथरूम में जाए पहले आप अपना नाखून लगे हुए शीशे में टच करके देखें. अगर आपके अंगूठी आपके प्रति छवि को टच कर पा रहा है तो यह 2 Way Glass है. अगर आपको 2 Way Glass दिखता है तो हो सकता है Mirror के पीछे कैमरा छुपा हुआ है.

4.) Smartphone से भी आप पता कर सकते हैं
जब भी आप किसी रूम में जाते हैं पहले आप रूम की सारी लाइटें बंद कर ले और उसके बाद आपके स्मार्टफोन में कैमरा ऑन करके चारों तरफ कैमरा घुमाए अगर आपके कैमरा में कुछ रेड या वाइट लाइट दिखाई दे तो समझ जाइए वहां पर कैमरा है.

दूसरे केस में हो सकता है जब भी आप उस कमरे में जाए जहां पर कैमरा लगा है आपके मोबाइल के नेटवर्क चले जाए तो हो सकता है वहां पर कैमरा है.

5) Apps के मदद से चेक करें
आजकल के स्मार्टफोन के जमाने में आपको प्ले स्टोर या iPhone के  App स्टोर में बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसमें से आप Hidden Camera ढूंढ सकते हैं. तो आप अपने एंड्रॉयड के प्ले स्टोर या आईफोन के App स्टोर मैं चेक कर लीजिए कौन से एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है और उस एप्लीकेशन के मदद से आप रूम में छुपे हुए कैमरे को ढूंढ सकते हैं.